Advertisement

Responsive Advertisement

जयसमंद बांध अलवर की आज की ताजा खबर बांध में 10 फुट के ऊपर पहुंचा गेज देखें लाइव, rajasthan mausam news

जयसमंद बांध अलवर के भराव क्षमता 10 फुट के ऊपर पहुंच गई है आज की ताजा खबर अलवर के हिसाब से 

अलवर के जयसमंद बांध में आज पानी की लगातार आवक हो रही है कल 2 सितंबर के अनुसार बांध में 10 फुट के करीब पानी था लेकिन आज 3 सितंबर को अलवर के सर इसका क्षेत्र और अलवर के सिलीकेट क्षेत्र में अच्छी बरसात होने से जयसमंद बांध में सुबह से ही पानी की आवक लगातार बनी हुई है इसलिए आज 3 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे बंद की भराव क्षमता 10:30 फुट दर्ज की गई तो दोस्तों आने वाले में यह समय में यह बंद आपको और ज्यादा भरता हुआ नजर आएगा.

 अलवर क्षेत्र में मानसून की एक्टिविटी अभी बनी हुई है और सारस का क्षेत्र से जो रूपले नदी आती है उसमें लगातार पानी की आवर्त हो रही है और सिलीकेट झील के ऊपर चलने से भी पानी की आवक जयसमंद बांध में लगातार हो रही है हर घंटे मानो 1 इंच पानी की आवा के जयसमंद बांध के पैमाने पर बढ़ती हुई दर्ज हो रही है तो अलवर लोग के लिए खुशखबरी की बात है क्योंकि अगर जयसमंद बांध भरता है तो अलवर की धरती का वाटर लेवल भी बढ़ेगा जिससे किसानों को फायदा होगा किसने की फसल बोने के लिए आने वाले समय में 5 साल के लिए पानी की कोटा पूरा हो जाएगा अगर जयसमंद बांध भरता है तो सभी लोगों के लिए खुशखबरी है.

 मानसून राजस्थान के मौसम विभाग के अनुसार अभी भी 7 सितंबर तक राजस्थान प्रदेश में बरसात का दौर जारी रहने की पूरी पूरी संभावना है और आज 3 सितंबर के दिन राजस्थान के लगभग सभी जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी कर रखा है जिसके तहत आज अलवर में भी सुबह 7:00 बजे अच्छी बरसात दर्ज की करें अलवर के सिलीकेट क्षेत्र और अलवर के सरिस्का क्षेत्र में भी आज अच्छी बरसात होने से रूपारेल नदी में पानी की आवक लगातार बनी हुई है रूपा रेल नदी जो की बताने के 12 क्षेत्र से दो विभागों में बट जाती है आधा पानी भरतपुर निकल जाता है आधा पानी अलवर के जयसमंद बांध में आता है.

मौसम विभाग की ताजा खबर के अनुसार राजस्थान के लगभग 18 जिलों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है और दोस्तों जहां पर भी निचले इलाके हैं वहां पर अलर्ट घोषित किया गया है कि वह सभी अपना खास ख्याल रखें अगर भराव क्षमता ज्यादा होती दिखे तो आप शहर के कंट्रोल रूम नंबरों पर शिकायत भी कर सकते हैं वह आपकी पूरी मदद करेंगे.

आज अलवर के प्रशासन और कलेक्टर की तरफ से भी आदेश जारी किए गए थे की नदी से जो लोग भी घूमने जा रहे हैं वह नदी के बहाव क्षेत्र से दूर रहे सिलीकेट क्षेत्र की उपराष्ट्र से भी दूर रहें क्योंकि पानी का कोई पता नहीं है पानी कब तेज बहाव के साथ आ जाए इसलिए आम जन से प्रशासन ने अपील की है कि पानी के बहाव क्षेत्र से दूर रहें ताकि कोई घटना ना हो.

अलवर ब्रेकिंग न्यूज़, अलवर मौसम विभाग के न्यूज़, अलवर की ताजा खबर, मौसम विभाग की ताजा खबर, अलवर राजस्थान की ताजा खबर, अलवर जयसमंद बांध की ताजा खबर, अलवर सिलीसेढ़ झील की ताजा खबर, अलवर की ब्रेकिंग न्यूज़, अलवर जयसमंद बांध ब्रेकिंग न्यूज़,

Alwar breaking न्यूज़, Alwar siliser jhil taaja खबर, Alwar jaisamand bandh taaja खबर, Alwar jaisamand bandh ki taaja खबर, Alwar Mausam Vibhag ki taaja खबर, Alwar mausam ki taaja खबर, Mausam Vibhag ke taaja Khabar Mausam breaking न्यूज़,


Post a Comment

0 Comments